बिहार बीएड कॉलेज एडमिशन: बीएड कॉलेज चयन के लिए 11 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 25 जुलाई को जारी होगी पहली लिस्ट

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar B.Ed Exam Result) के नतीजे आ गए हैं। अब कॉलेज चयन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी सफल अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थियों को कॉलेज या संस्थान का चयन भी करना होगा।

SSC GD Constable Result 2024: Check Cut Off List – In 1 Click

 

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार बीएड कॉलेज एडमिशन बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी 11 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

बिहार बीएड सीईटी परिणाम 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम biharcetbed-lnmu.in पर घोषित, प्रीति अनमोल ने राज्य में किया टॉप

 

 

सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय कॉलेज या संस्थान का चयन भी करना होगा। अभ्यर्थी न्यूनतम तीन और अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। काउंसलिंग के लिए शुल्क काउंसलिंग के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये, बीसी, ईबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पहली चयन सूची 25 जुलाई को जारी होगी। 26 से 9 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों के लिए सहमति देंगे और 3000 रुपये का आंशिक नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे।

इसके बाद 26 जुलाई से 10 अगस्त तक पेपर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी। वहीं, 13 अगस्त को दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी। इस आधार पर 14 से 25 अगस्त तक पश्चाताप करें। इसके बाद 14 से 27 अगस्त तक पेपर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी।

SSC GD Result 2024 Declared: अचानक जारी हुआ रिजल्ट, इतने छात्र जाएंगे फिजिकल

 

तीसरी चयन सूची 29 अगस्त को जारी होगी। अभ्यर्थी 30 से 9 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए सहमति देंगे। पेपर वेरिफिकेशन का तीसरा राउंड 30 अगस्त से 7 सितंबर तक निर्धारित किया गया है।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अभ्यर्थी सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे। रिजल्ट और रैंक को वेरिफाई करना होगा। एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा। एक ही यूनिवर्सिटी या एक से अधिक यूनिवर्सिटी से कम से कम तीन और अधिकतम नौ कॉलेज का चयन कर सकेंगे। कॉलेजों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित करना होगा। चयनित कॉलेजों की दोबारा जांच करनी होगी। फिर उन्हें सेव करना होगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। फीस सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट लेना होगा। इस तरह काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Important Link

Telegram…. Joine

Whatsapp.. Click here

 

Consiling… Click here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *