गंगा की तेज धार से 'खजाना' निकालते हैं लोगगंगा की तेज धार से 'खजाना' निकालते हैं लोग
गंगा की तेज धार से 'खजाना' निकालते हैं लोग
गंगा की तेज धार से ‘खजाना’ निकालते हैं लोग

सोशल मीडिया पर हरिद्वार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को नदी की तेज धार के तले में बैठी अस्थियों से

भारत में कई तरह के लोग आपको देखने को मिलेंगे. कुछ लोगों की लाइफस्टाइल देख आपको जलन होगी. ये लोग अपने लाइफस्टाइल से सबको हैरान कर देते हैं. ऐसे भी लोग हैं जो एक बार पहने हुए कपड़े दुबारा नहीं पहनते. वहीं एक ऐसा तबका भी है, जिसकी जिंदगी लोगों के जूठन पर पलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कुछ लोगों को नदी में बहाई गई अस्थियों से सोना-चांदी जमा करते देखा गया.

Also Read –परमाणु वाले पाकिस्तान की हुई ऐसी दुर्गति, कोई भी घुसकर लगा देता है ‘चपत’, ईरान के

https://suryanews.co/index.php/2024/01/19/such-is-the-plight-of-nuclear-pakistan-anyone-can-enter-and-attack-along-with-iran-these-countries-have-also-attacked/

भारत में कई लोग अपनों की मौत के बाद उसकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने जाते हैं. कोई बनारस में गंगा घाट पर अपनों को मोक्ष देता है तो कोई हरिद्वार में. लोग अपने परिजनों की अस्थियों को बहाने के बाद उन्हें इस दुनिया से आजाद करवा देते हैं. लेकिन इन अस्थियों का असली बिजनेस यहां से शुरू होता है. जब ये लोग अपनों की अस्थियां विसर्जित कर रहे होते हैं, तब किनारे पर कई लोगों की नजर इनपर होती है. जैसे ही ये अस्थियां विसर्जित कर वहां से हटते हैं, वैसे ही ये लोग नदी में कूद जाते हैं.

खजाने की तलाश

हिंदू धर्म में जब किसी की मौत होती है, खासकर अगर विवाहित महिला की मौत होती है, तो उसे सोने के आभूषण पहनाकर ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. महिला की बॉडी में सोने की कोई एक चीज शामिल की जाती है. बॉडी तो आग के साथ जल जाती है लेकिन सोना उसी तरह से राख में मौजूद रहता है. जब अस्थियां जमा की जाती है तो ये सोना उसी में भरकर विसर्जित कर दिया जाता है. कई लोग बहते नदी में कूदकर इसी खजाने की तलाश करते हैं

कंगन से लेकर नथनी तक ढूंढ निकालते हैं

इन घाटों पर रहने वाले कई लोगों का घर इसी खजाने पर निर्भर करता है. ये लोग बहते पानी में कूदकर इन अस्थियों से सोना निकालते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में देखा गया कि किस तरह एक युवक ने पानी से सोने की नथनी निकाल ली. इसी तरह सोने के कंगन भी पानी में मिलते हैं. नदी के किनारे रहने वाले लोग इन अस्थियों को जमा कर इसे छलनी में छानते हैं और फिर इसे बेचकर अपना गुजारा करते हैं.

Also Read –मेघनाथ के पास थी ऐसी कौन सी शक्ति कि राम भी नहीं मार सकते थे, फिर किसने कि

https://suryanews.co/index.php/2024/01/19/what-power-did-meghnath-have-that-even-ram-could-not-kill-then-who-killed-him/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *