Business IdeasBusiness Ideas

Business Ideas: घर में खाली बैठना छोडो 15 हजार में शुरू करो ये बिजनेस महीने के 50 हजार कमाओ

Business Ideas In Hindi :- अगर आप भी इन दिनों खुद का बिजनेस करने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है  आज की इस खबर में हम आपके गांव में रहने वाले लोगों के लिए कुछ बढ़िया बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाली है. अधिकतर लोगों को लगता है कि बिजनेस शुरू करने के लिए उन्हें ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता होती है, परंतु ऐसा नहीं है. आप थोड़ी- सी इन्वेस्टमेंट से भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है, तो चलिए कुछ शानदार बिजनेस आइडिया पर चर्चा करते हैं.

Business Ideas

फास्ट फूड के बिजनेस से कर सकते हैं अच्छी खासी कमाई 

अगर आप गांव में रहते हैं और खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप फास्ट फूड का बिजनेस कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होती. आप पिज्जा/ बर्गर/ पेटीज/ फ्राइड राइस बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आजकल लोगों को यह सब चीजे खाना काफी पसंद है, आप मात्र ₹5000 में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. शुरू में आपको ज्यादा ग्राहक नहीं मिलेंगे परंतु जैसे-जैसे आपके खाने के स्वाद की लोगों को आदत हो जाएगी, तब आपके कस्टमर भी बढ़ जाएंगे. उसके बाद आप इस बिजनेस से आसानी से मोटे पैसे कमा लेंगे.

जन सेवा केंद्र को सरकार भी कर रही है प्रोत्साहन 

गांव में जन सेवा के केंद्र खोलना आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. बता दे कि मौजूदा समय में सरकार की तरफ से भी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,  इनमें से अधिकतर योजना गांव के लोगों के लिए ही है. अगर आप भी गांव में रहते हैं, तो आप जन सेवा केंद्र खोलकर आसानी से महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 20 हजार रूपये से लेकर 30 हजार रूपये की आवश्यकता होती है.

10 सबसे बेहतरीन स्मॉल बिजनेस IDEAS

1. ब्रेकफ़ास्ट पॉइंट –

दोस्तों! लोगों को सुबह-सुबह काम पर जाने की जल्दी होती है। ऐसे में उनके पास ब्रेकफास्ट बनाने का टाइम नहीं होता और ऐसी स्थिति में यह लोग अधिकतर घर के बाहर ही ब्रेकफास्ट करते हैं। ऐसे में यदि आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप ब्रेकफास्ट प्वाइंट खोल सकते हैं।

‍अगर आपको नाश्ते में खाई जाने वाली चीजें जैसे पराठा, सैंडविच, आमलेट, चाय आदि बनाना आता है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। अगर खर्च की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम एक लाख रुपए तक का खर्चा आएगा।

2. जूस पॉइंट –

जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर होता है। आप कम लागत में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जूस प्वाइंट खोलने से पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप कहां पर अपना जूस पॉइंट खोल रहे हैं।

‍आप के जूस की बिक्री इस बात पर निर्भर करती है कि आप का जूस प्वाइंट किस स्थान पर है? जूस पॉइंट खोलने के लिए अस्पताल, जिम, कोचिंग सेंटर, स्कूल, पार्क आदि जगहें ठीक हैं। आप इन जगहों के पास में अपना जूस पॉइन्ट खोल सकते हैं।

3. सिलाई का काम –

कपड़े सिलने-सिलवाने का काम सदियों से होता आया है, आज भी हो रहा है और आगे भी होगा। ऐसे में अगर आपको कपड़े सिलने आते हैं तो आप सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं।  अगर आपको यह काम पसंद है, मगर आपको कपड़े सिलना नहीं आता। तो आप कुछ महीनों का सिलाई सीखने का कोर्स कर सकते हैं। जब आप अच्छे कपड़े सिलना सीख जाएं तो आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

‍इस काम को शुरू करने में कम लागत आती है। अगर आप मध्यम स्तर पर यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आप चार-पाँच सिलाई मशीन खरीद कर यह काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत होगी जिन्हें सिलाई करना आता हो। चार-पांच लोगों के साथ मिलकर आप एक छोटे कमरे में इस काम को शुरू कर सकते हैं।

4. ब्लॉगिंग –

आप ब्लॉग लिख कर यह जानकारी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। ब्लॉक लिखना शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन या कंप्यूटर होना आवश्यक है। इसके साथ ही अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी, जिस पर आप अपने लिखे ब्लॉग पब्लिश करेंगे।

‍आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा, आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या भी उतनी ही बढ़ेगी। जैसे-जैसे आप के पाठकों की संख्या बढ़ेगी, आपकी कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ेगी। ब्लॉग शुरू करने के कुछ महीने के अंदर ही आपकी अच्छी कमाई होने लगेगी

5. कुकिंग क्लासेज –

अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कुकिंग क्लासेस शुरु कर सकते हैं। कुकिंग क्लासेस शुरू करने के लिए लागत कम आती है। आप इस काम की शुरुआत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। यह काम ऑनलाइन शुरू करने में लागत न के बराबर आती है।

‍आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी कुकिंग क्लासेस चलाते हैं। आप चाहें तो आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर यह काम शुरू कर सकती हैं। आओ अपने चैनल के माध्यम से बहुत से लोगों को खाना बनाना सिखा सकती हैं। आज के दौर के हिसाब से यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

6. हैंडक्राफ्ट सेलर

Hand crafted plates are hanged for sale.

अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप हैंडक्राफ्ट सेलर बन सकते हैं। हैंडक्राफ्ट सामान बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको उन लोगों से सम्पर्क करना होगा जो अपने हाथ से सामान बनाते हैं। आप उन लोगों से सामान खरीद कर के उस सामान को होलसेल या रिटेल कर सकते हैं। या फिर Fynd Platform के साथ जुड़कर आप अपना एक eCommerce वेबसाइट बना सकते हैं और अपने हैंडक्राफ्टेड प्रोडक्ट्स को देश भर में बेच सकते हैं।

‍इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती। आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी, जहाँ आप हैंडक्राफ्ट का सामान बेचेंगे। इस बिजनेस में रिस्क बहुत कम है। अगर कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में अच्छी कमाई होती है। हाथ से बने सामानों की मांग देश-विदेश हर जगह है। ऐसे में कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा व्यवसाय है।

7. कोचिंग क्लास –

अगर आप के अंदर काबिलियत है तो आप आराम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप कोचिंग क्लास खोल सकते हैं। यदि आप एकेडेमिक्स से जुड़े विषयों की अच्छी जानकारी रखते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

8. कॉस्मेटिक की शॉप –

आज के समय कॉस्मेटिक का व्यवसाय बहुत चल रहा है। आये दिन कॉस्मेटिक से जुड़े नए ब्रांड लांच होते रहते हैं। कॉस्मेटिक की बाज़ार में बढ़ती माँग को देखकर आप यह अंदाजा लगा ही सकते हैं कि कॉस्मेटिक का सामान खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या दुनिया में अच्छी-खासी है।

‍कॉस्मेटिक की शॉप खोलना आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। चाहे गाँव हो या शहर कॉस्मेटिक का सामान खरीदने वालों की संख्या हर जगह बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान चाहिए। कोशिश करें कि आपकी दुकान मार्किट में हो।

9. टॉवर लगवाना –

दोस्तों! आजकल पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि आप को उन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा ही घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका हम आपको बताएंगे। आप अपनी जगह पर टावर लगवा कर पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आपको अपने पास से एक भी पैसा खत्म नहीं करना होगा।

‍अगर आपके पास दो हज़ार स्क्वायर फीट खाली जमीन है। तो आप वहां पर किसी भी कंपनी का टावर लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। टावर लगवाने के लिए आपको  कंपनी से संपर्क करना होगा। आपको बता दें कि कंपनियां आप की जगह पर टावर लगाने के लिए आपसे एक भी पैसा नहीं लेती हैं।

10. मोबाईल एक्सेसरीज –

अगर लागत की बात करें तो मोबाइल एक्सेसरीज की की शॉप खोलने के लिए कम से कम बीस से तीस हजार रुपये की लागत आती है। अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप बड़ी दुकान भी खोल सकते हैं। आप अपनी दुकान पर ईयर फोन, मोबाइल, चार्जर, वायरलेस इयरफोन, बैटरी, मेमोरी कार्ड आदि चीजें रख सकते हैं।

‍इसके अलावा आप चाहे तो अपनी दुकान में मोबाइल फोन भी बेचने के लिए रख सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो फिर आप वही सामान रखिए जितना आपका बजट इजाजत दे। बाद में जब बिक्री ज्यादा होने लगे और अच्छा खासा मुनाफा होने लगे, तब आप दुकान का सामान बढ़ाते जाइये। कमाई के लिहाज से देखें तो यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि आजकल फोन तो हर किसी के पास होता है और फोन से जुड़े सामानों की भी जरूरत सभी को होती है।

निष्कर्ष 

भारत में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो लॉकडाउन के टाइम में स्टार्टअप के तौर पर शुरू हुई थी और आज एक यूनिकॉर्न कंपनी में बदल चुकी है। जिनका सालाना टर्नओवर अरबों रुपए में और यह सब एक बेहतरीन बिजनेस आइडियाज , मार्केट रिसर्च , कड़ी मेहनत और लगन की वजह से संभव हो पाया है।

क्योंकि बिजनेस कोई भी हो बड़ा या छोटा जोखिम तो सभी में उठाने पड़ते हैं। इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे बेहतरीन स्मॉल बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *